“पार्क एवेन्यू” कालोनी कलेक्टर के हाथों सम्मानित

0
13

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ |  जिले की लोकप्रिय आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू को जिला कलेक्टर यसवंत कुमार के हाथों सर्वश्रेष्ठ कालोनी का अवार्ड मिला है । पूरे जिले में बेहतर प्रबंधन साफ सफाई और अन्य गतिविधियों के कारण यह सम्मान न्यू आडोटोरियम भवन में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मिला ।
आज रायगढ़ के न्यू आडोटोरियम में गांधी जयंती के अवसर पर जिला प्रसाशन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था  | जिसमे पर्यावरण साफ सफाई और अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समूहों और कालोनियों को कलेक्टर रायगढ़ यशवंत कुमार के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा था । इसी कड़ी में जिले की सबसे लोकप्रिय कालोनी पार्क एवेन्यू को जिले का सबसे सुंदर और साफ कालोनी का अवार्ड प्राप्त हुआ । अवार्ड देते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा सभी कालोनी वासियो को उनके मेहनत और कालोनी के प्रति प्रेम के कारण इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए मुक्त कंठ से प्रसंशा किया । कालोनी का सम्मान आज महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती पर नगर निगम आडोटोरियम में जिला कलेक्टर यशवंत कुमार,जिला पंचायत सीईओ ऋचा शर्मा नगर निगम आयुक्त और शहर के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया । 


इस अवसर पर कालोनी की महिला विंग की अध्यक्ष मंजू बिजिनिया,सुशीला नहाडिया,तारा बेरीबाल,चंद्रपति अग्रवाल,शशि अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल,वर्मा आंटी,ममता अग्रवाल,मोहन लाल जी अग्रवाल,बजरंग बेरीबाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।