कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोंदागांव में आज सुबह एक किसान के खेत में तीन भालुओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके में पहुंची वन विभाग के टीम ने भालुओं के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि भालुओं की मौत करंट लगने से हुई है |
जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते पानी की तलाश में लगातार वन्य जीव गांव और शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में सोमवार को तीन भालू बोर की चपेट में आकर करंट लगने से मर गए। सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां भालुओं के शव पड़े हुए थे। इस पर उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। भालुओं के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है | वन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही भालुओं की मौत के असल वजहों का खुलासा हो पायेगा | पिछले 6 महीने में 9 भालुओं की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि वन विभाग के पास वन्य जीवों के नाम पर लाखों रुपए का बजट आता है। बावजूद इसके आये दिन वन्य प्राणियों की मौत हो रही है |