पाटन से लापता सराफा कारोबारी की हत्या , साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जलाया | तीन आरोपी गिरफ्तार |

0
13

दुर्ग / दुर्ग जिले के पाटन स्थित एक ज्वैलरी दुकान के संचालक की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरिप्रसाद की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया था। चोरी के इरादें से आरोपियों ने ज्वेल्र्स का अपहरण किया था।हरिप्रसाद देवांगन की पाटन में कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। हरिप्रसाद रोज की तरह 18 जनवरी को दुकान से घर के लिए निकले, लेकिन पहुंचे नहीं। इस पर परिजनों ने अगले दिन 19 जनवरी को उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट  दर्ज कराइ थी | मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी लगातार तलाश में जुटी थी | काफी तलाश करने के बाद भी जब हरिप्रसाद का पता नहीं चला तो गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। नए सिरे से जांच शुरू हुई तो पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।  आरोपियों ने पुलिस को बतया कि हरिप्रसाद की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने को लेकर वे लम्बे समय से रेकी कर रहे थे। उसे मरोदा शीतला तालाब के पास से कार से उसे अगवा किया था। पुलिस ने इस मामले में जिन तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनके ऊपर 50 से ज्यादा वारदातें करने का मामला दर्ज है।