
रायपुर / आकाशवाणी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों को ना कह दिया है। इनमे एक दो नहीं बल्कि 25 से ज्यादा पाकिस्तानी गायकों के लिए दरवाजा बंद कर दिया है |अब आकाशवाणी रायपुर के किसी भी कार्यक्रम में पाकिस्तानी गायकों के गीत नहीं बजते। यहां तक कि म्यूजिक लाइब्रेरी से भी इन सिंगरों के कैसेट्स को हटा दिया गया है। आकाशवाणी केंद्र से गुलाम अली, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गायकों के गाने अब कार्यक्रम में नहीं बजाए जा रहे हैं |
एक श्रोता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि पिछले कई महीनों से फरमाइश के बाद भी पाकिस्तानी गायकों के गाए गाने नहीं बजाए जा रहे थे | आकाशवाणी केंद्र में फोन करने पर बताया गया कि दिल्ली से ही इस तरह के निर्देश हैं | बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों के गानों पर बैन लगाया गया है. आकाशवाणी केंद्र ने माना कि देश की भावना को ध्यान में रखकर किया जाता है प्रसारण. उन्होंने कहा कि कई बार आधिकारिक रूप से नहीं, बल्कि मौखिक निर्देश आते हैं | जानकारी यह भी है कि सिर्फ रायपुर ही नहीं, बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्रों को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों के गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है |