पांच PDS दुकानों में तीन हजार क्विंटल चावल का घपला ,कलेक्टर ने दूकान निलंबित करने के दिए आदेश | 

0
8

गेंदलाल शुक्ला | 

कोरबा । सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से गरीबो की चावल की अफरा तफरी होने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने उन्हें निलंबित कर दिया है । बताया जाता है कि शहर के पांच वार्डों के शासकीय राशन दुकानों में तीन हजार क्विंटल से अधिक चावल की अफरा-तफरी  सामने आई थी | जिसकी शिकायत खाद्य विभाग में की गई थी | शिकायत की विभागीय जांच स्टाक का भौतिक सत्यापन करने पर गड़बड़ी की पुष्टि हो गयी । बताया जाता है कि राशन दुकानदार को नोटिश देकर जवाब मांगा गया था । लेकिन उसका जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया । जिसके बाद कलेक्टर ने सभी पांच दुकानों को निलंबित कर दिया । बतादें कि उपभोक्ताओं को राशन मिलता रहे, इसके लिए सभी दुकानें अन्य दुकानों के साथ संलग्न कर दी गयी है ।


जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के राशन दुकान क्रमांक -551001051 में 900 , क्विंटल चावल, 551001052 में 900 क्विंटल चावल, 551001018 में 1000 क्विंटल चावल, 551001017 में 200 क्विंटल चावल 551001047 में 150 क्विंटल (कुल 3150 क्विंटल)चावल का स्टाक कम पाया गया है । इसकी जानकारी  सहायक खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सोलह जिलों के शहरी क्षेत्र की एक सौ दुकानों की जांच का आदेश EOW को दिया है । जिले की कोरबा, कटघोरा, दीपका, छुरी क्षेत्र की दुकानों की जानकारी शासन को भेजी गयी हैं ।


सूत्रों के अनुसार कोरबा सहित प्रदेश की PDS  दुकानों में चावल, चना, केरोसीन वितरण की ईमानदारी से जांच होती है, तो अरबों रूपयों का घोटाला उजागर हो सकता है और अगर वितरण पंजी तथा राशन कार्डों का मिलान किया जाता है, तो खाद्य विभाग का असली चेहरा सामने आयेगा । सूत्रों का कहना है कि राशन दुकानदार बोगस वितरण दर्शाकर भी राशन घोटाला करते हैं ।