
दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ राज्य की आत्मसमर्पण, पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर पांच पांच लाख के इनामी दो नक्सली ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसर्मपण किया है | बताया जा रहा है समर्पण नक्सलियों का नाम पेदारास एलओएस कमांडर मिडकोम और कटेकल्याण एरिया कमेटी कमांडर हड़मा है |
दोनो नक्सलियो पर 22 सुरक्षाबलों के हत्या का मामला है दर्ज । कुआकोंडा थाना प्रभारी सहित 6 जवानों के हत्या के मामले में भी था दोनो आत्मसमर्पित नक्सली शामिल | नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है | शासन की नई इनाम पॉलिसी के तहत् एलमओएस कमाण्डर एवं एरिया कमेटी कमाण्डर के ऊपर पांच-पांच लाख रूपये का ईनाम घोषित है | मुख्यधारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप दस -दस हजार रूपये नगद राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे |