
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दरिंदे की हैवानियत सामने आई है | जहां युवक ने पहले तो लड़की को अपने झूठे प्यार में फंसाया फिर लड़की को मिलने के बहाने बुलाया और उसके कोल्डड्रिंक में नशे गोलियां मिला दी | लड़की जैसी ही बेहोश हुई युवक उसके साथ बलात्कार किया | आरोपी युवक की हैवानियत यही नहीं रुकी वो पीड़ित लड़की को अपने पास बंधक बना लिया और नशे का डोज देते रहा | लगातार दस दिनों तक आरोपी लड़की के साथ बलात्कार करते रहा | लड़की किसी तरह लड़के चुंगल से छूटकर सीधा पुलिस थाना पहुंची और अपनी प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई है |
घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है । पीडि़ता के मुताबिक आरोपी नीशु गुप्ता नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था । उन्होंने बताया कि हम अक्सर चोरी छिपे मिलते थे | पीड़िता ने बताया की इस बार नीशू ने मिलने के लिए सिरगिट्टी इलाके खाली पड़े सुने मकान में बुलाया तो वे मिलने के चली गई | जिसके बाद आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर पिलाई | जब वह बेहोश हो गई उन्होंने उसे साथ रेप किया | उन्होंने बताया कि आरोपी युवक इतना हैवान हो गया कि जैसे ही उसे होश आता आरोपी दोबारा से नशे का इंजेक्शन लगा देता | ये करीब 10 दिनों तक चलता रहा । जब लड़की को होश आता और वह विरोध करती तो वह मारपीट भी करता था । बहरहाल पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |