उपेंद्र डनसेना [Edited by : शशिकांत साहू ]
रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर सहयोग टीम ने भी जिले के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधा रोपण अभियान शुरू करके उन्हें सहेजने की जिम्मेदारी ली। सहयोग टीम की प्रमुख मंजु अग्रवाल व उनकी टीम ने आज सुबह छोटे अतरमुडा, बैंक कालोनी के साथ इंदिरा विहार में पौधा रोपण करके इसकी शुरूआत की। मंजु अग्रवाल ने पहले ही इस बात की शपथ ली थी कि इस बार पौधा रोपण करने के साथ-साथ उन्हें बडा होनें तक सहेजने की भी जिम्मेदारी ली जाएगी। चूंकि अक्सर पौधा रोपण करके लोग भूल जाते थे पर इस बार ऐसा नही करने की सलाह देते हुए मंजु अग्रवाल ने जिले की जनता से अपील की है कि कम से कम एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए जिससे बिगड़ते पर्यावरण को बचाए रखने के लिए उनका भी एक छोटा सा सहयोग शामिल हो।
आज छोटे अतरमुडा, बैंक कालोनी व इंदिराविहार में फलदार पौधो का रोपण करते हुए इसकी शुरूआत की और आने वाले समय में अलग-अलग जगहो के अलावा गांव-गांव में जाकर इस अभियान को सतत चलाया जाएगा। सहयोग टीम की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि रायगढ़ में विगत कुछ वर्षो के दौरान विकास के नाम पर हजारों पेडो की बलि चढ़ा दी गई जिसका दंश प्रचंड गर्मी के रूप में जनता भुगत रही है। आने वाले समय में ऐसा न हो इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान को महाअभियान के रूप में लेकर चलें। सहयोग टीम की तरफ से मीना अग्रवाल, सिप्रा शर्मा, आरती अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, सुमन अग्रवाल ने भी अपनी भागीदारी निभाई |