परिवार के साथ नदी में नहाने गई युवती की पानी में डूबने से हुई मौत | बढे हुये जलस्तर को भाँप नही पाने के चलते हुई हादसे का शिकार |

0
13

गेंदलाल शुक्ला /

कोरबा / झोराघाट में अचानक हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ जाने से वहाँ स्नान करने आये परिवार के साथ एक युवती गहरे पानी में चली गई और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हसदेव नदी झोराघाट में युवती एवम उनके साथ परिवार के ही अन्य लोग स्नान के लिए आये हुए थे। नदी का जलस्तर बढे होने के कारण गहराई को नही भाँप पाए और गहराई में चले जाने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोगो ने पानी से निकल कर अपनी जान बचाई। युवती का नाम 22 वर्षीय आयुषी पांडेय है , जो गनियारी की रहने वाली थी।

अभी फिलहाल गर्मियों की छुट्टियों में अपने मामा के घर छुरी आई हुई थी। सुबह परिवार के ही अन्य लोगो के साथ झोरा घाट में स्नान के लिए गई हुई थी। आज हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था लेकिन ये नदी के बढे हुये जलस्तर को भाँप नही पाए और बहते हुए गहरे पानी मे चले गए जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने पानी से निकाला और उनके परिजनों को सूचना दी। कटघोरा पुलिस ने पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।