पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने युवक की गला रेतकर की हत्या , पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी को किया गिरफ्तार |

0
15

उपेंद्र डनसेना रायगढ़ [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]  

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम करवारजोर में अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले पति ने एक युवक की धारदार हथियार गला रेत कर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को धारा 302  के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है | दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारजोर में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है | जिसके बाद थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक बोनीफास एकका दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे | पुलिस ने बाड़ी से शव को बरामद किया | शव की शिनाख्ती गांव के ही 30 वर्षीय ज्ञानीराम चौहान के रूप में हुई | जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी | 

पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता  पड़ा कि करवारजोर निवासी आरोपी शंकर प्रसाद पैंकरा उर्फ मालू की पत्नी से मृतक का अवैध संबध था | आरोपी अपनी पत्नी पर हमेशा शक करता था | उसे लगता था उसकी पत्नी का गांव के ज्ञानीराम चौहान के साथ चक्कर चल रहा है। इसी बात को लेकर मालू ज्ञानीराम से रंजिश रखता था।10  मार्च को मालू ने मौका देखकर अपने पास रखी छुरी से ज्ञानीराम का गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक व्यक्ति की बाड़ी में फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की | लैलूंगा टीआई बोनिफास एक्का के मुताबिक अवैध सम्बंध के चलते हत्या की गई है। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।