पत्नी ने खाना देने से किया मना , तो पति ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या |

0
19

जशपुर / जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई  है | जहां एक पति ने खाने को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी | घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया | 

दरअसल बहनाटांगर गांव के रहने वाले वीराराम रोज की तरह सुबह अपने काम के लिए घर से निकला | जब दोपहर में वह घर लौटा तो उसने पत्नी से खाना मांगा | इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा | जिसके बाद पत्नी ने वीराराम को खाना देने से साफ़ मना कर दिया | इस बात से वो इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने पास में पड़े डंडे से पीट-पीट कर पत्नी गीता की हत्या कर दी | आरोपी ने पत्नी पर तब तक वार किये जब तक उसकी मौत नहीं हो गई |