रायपुर से सटे अभनपुर इलाके में पति ने पत्नी को टांगी से ताबतोड़ वार कर दिया | हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई | महिला की चीखने की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनी वो महिला के घर पहुंची तो घटना की जानकारी लगी | पड़ोसियों से घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है |
बताया जाता है कि ग्राम केन्द्री निवासी रामचंद्र डहरिया अपने घर में काम कर रहा था । वह मानसून के मद्देनजर घर की छत पर खपरैल सुधारने का काम कर रहा था । इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी बिराजो बाई को काम में सहयोग के लिए कहा | लेकिन पत्नी सहयोग करने से मना कर दी । जिससे दोनों में विवाद हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि घर में रखे टंगिये से रामचंद्र पत्नी पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई हमला कर दिया । बिराजो की मौके पर मौत हो गई । पडोसी जब बिराजो की चीखने की आवाज सुनी तो उन्होंने फ़ौरन उसके घर का रुख किया | वहां जाकर देखा तो बिराजो मृत पड़ी हुई थी | घटना गांव में आग की तरह फ़ैल गई | इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना अभनपुर पुलिस को दी । तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । बताया गया कि मृतका के सात बच्चे हैं । जिसमें से एक सात माह दूधमुहा बच्चा भी है ।