
न्यूज डेस्क / ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक हो गया था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है | दरअसल, जानकारी के अनुसार मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले आरोपी ने अपनी पत्नी को किसी और व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसके बाद ही उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था | इसी को लेकर शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी के शरीर पर चाकू से लगभग 15 वार किए | इसके बाद आरोपी पति उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गया | गंभीर हालत में पत्नी को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता था | आरोपी बर्तन की दुकान लगाता है | पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है | पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है | पड़ोसियों ने यह भी बताया कि आरोपी की एक बेटी भी है और वह दोनों के साथ रहती है | जिस समय आरोपी ने पत्नी को मारा उस समय उसकी बेटी भी मौजूद थी | इसके बाद जब बेटी ने शोर मचाया तो सारे पड़ोसी इकठ्ठा हुए | जैसे ही सब इकट्ठा हुए आरोपी पति वहां से फरार हो गया |