पकड़ा गया 35 लाख से अधिक का गांजा ,तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे |

0
13


प्रेमप्रकाश शर्मा \ EDITED BY  :- शशिकांत साहू \  


           छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के  कुनकुरी और लवाकेरा थाना क्षेत्र से  बीते 24 घंटो में पुलिस ने 5 क्विंटल से ज्यादा की गांजे की खेप को जप्त किया है |  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है |  छत्तीसगढ़ से लगे झारखडं और ओडिसा के सर्हदिय क्षेत्रो से तस्कर बड़ी बड़ी खेपो को छोटे छोटे रूप में  राज्य में प्रवेश करा रहे है, जिसके चलते पुलिस काफी चौकस बरती और तीन तस्करो को धर दबोचा |  जप्त किये गए गांजे की कुल कीमत 35 लाख से अधिक की बताई जा रही है | 


       जशपुर  पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटरस्टेट की गाड़ियों पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है और तो और यह भी देखा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से  बदमाशों की आवाजाही तो कही नहीं हो रही है |   श्री बघेल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से गांजा तस्करी की लगातार शिकायतों के बाद यंहा सरहदी इलाके में पुलिस गस्त बढ़ा कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी | 

       छत्तीसगढ़ राज्य के सरहद से सटे उड़ीसा और झारखंड की सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल दिन और रात एक कर आने जाने वाले गाड़ियों और लोगो पर कड़ी निगरानी रखे हुए है |  पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करो के मुताबिक गांजे का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ में खपाया जाता है और बाकी का नागपुर से मुंबई  पहुंचाई जाती है | फिर वहां से समुद्री मार्ग से गोवा भेजा जाता है |