राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करेंगे । इस दौरान राज्य की सभी जिला पंचायतों के CEO उनसे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे । टीएस सिंहदेव मंत्रालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से मनरेगा के क्रियान्वयन, मजदूरी भुगतान की स्थिति और आगामी महीनों में इसके तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे । इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जिले के NIC सेंटर्स में आवश्यक जानकारियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
गरुवा और घुरवा के संवर्धन पर विचार
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मनरेगा के अभिसरण से गरूवा और घुरवा संवर्धन के लिए गौठान के चिन्हांकन और इसके तहत शुरू हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे । वे ज्योग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम का उपयोग कर गांवों के लिए एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने और मनरेगा के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण किए जाने के विषय में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे ।
इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लेकर तो चर्चा होगी, लेकिन इस दौरान शिक्षाकर्मियों व पंचायत से जुड़े अन्य विभागों की मांगों को लेकर चर्चा होगी या नहीं, इसे लेकर साफ नहीं हो पाया है । हालांकि ये तय है कि अगर मंत्री सिंहदेव के संज्ञान में ऐसी कुछ बातें आती है, निश्चित रूप से जिला पंचायत CEO से उन संदर्भों में भी चर्चा की जा सकती है ।