उपेंद्र डनसेना {Edited By : ऋतुराज वैष्णव}
रायगढ़। सुर्य की प्रचंड धूप से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में इस बार पड़ी रही भीषण गर्मीं से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों से गर्मी छुट्टी बिताने हील स्टेशन की ओर रूख कर रहें है तो कुछ लोग दिन भर अपना निजी कार्य छोड़ एसी व कूलर के नीचे बैठकर अपना दिन काट रहें तो वहीं कुछ लोग शहर से वाटर पार्क में जाकर कुछ पल के लिए गर्मी से राहत पा रहें है। लेकिन शहर के सर्किट हाउस के ठीक पीछे स्थित पंचधारी लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल बन गया है, बीते साल भर के भीतर इस जगह चार मौत के अलावा दर्जनों छेड़छाड की घटनाएं घट चुकी है, इतना ही नही मारपीट की घटनाएं भी पुलिस रिकार्ड में लगातार बढ़ रही है। इसीलिए पिछले साल जिला कलेक्टर ने बकायदा प्रतिबंध का आदेश जारी करते हुए स्थानीय लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी थी | लेकिन प्रशासनिक आदेश को दरकिनार करते हुए आज भी सैकड़ो लोग वहां अपने परिवार के साथ सुबह व शाम नहाने के लिए पहुंच रहे हैं। कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही साथ चोरों व गुंडा तत्वों का वहां जमावड़ा बढ़ते जा रहा है। पुलिस भी लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर परेशान है।
शहर के गोवर्धनपुर के पास रायगढ़ की जीवनदायिनी कहे जाने वाली केलो नदी में शहरवासी महिला, पुरूष व बच्चे सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में पहुंचकर डेम के उपर से बह रहे झरनानुमा पानी में नहा कर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। यहां आने वाले लोग बताते हैं कि गर्मी इस भीषण गर्मी में शहर के अंदर ही प्राकृतिक का यह मनमोहक नजारा से उन्हे काफी राहत मिल रही है। जहां वे इस जगह पर पूरे परिवार के साथ आकर यहां गर्मी से राहत महसूस कर रहें है। लेकिन इस स्थल में मौतों के आंकडो पर अगर गौर करें तो सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक जगह पंचधारी है और जिला प्रशासन ने भी इसी बात को लेकर वहां नहाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था जिस पर कोई अमल स्थानीय लोग नही कर रहे हैं।
पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर :-
लोगों का यह भी कहना था कि एक तरफ जहां लोग गर्मी से बचने के लिए पैसे खर्च करके वाटर पार्क जाते हैं उससे काफी अच्छी व्यवस्था यहां रायगढ़ में पचधारी में है। यहां गर्मी में शहर के जाने माने लोग भी पूरी फैमिली के साथ यहां नहाने आ रहें है। वहीं लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में यहां अव्यवस्था भी है। यहां पहुंच मार्ग की हालत काफी खराब है। गाडिय़ों को यहां तक लाने के लिए थोडी असुविधा होती है। पंचधारी में भले ही उन्हें कोई सुविधा नही मिलती हो लेकिन वे अपनी जान जोखिम में डालकर परिवार सहित जाने से नही कतरा रहे हैं।
चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय:-
गर्मी के दिनों में गर्मी से राहत पाने शहरवासी आए दिन सैकड़ो की संख्या में अपने परिवार समेत शहर के गोवर्धनपुर में स्थित पंचधारी में पहुंचकर गर्मी से निजात पाने पहुंचते हैं, मगर यहां होनें वाली भीड-भाड का फायदा चोरों को हो रहा है जो रोजाना पर्स पार करने के अलावा महंगे मोबाईल बडे आराम से उड़ा कर ऐश कर रहे हैं और चोरों की इस चोरी से पुलिस विभाग खासा परेशान है ,चूंकि लोगों की लापरवाही से रोजाना दर्जनों मोबाईल चोरी की घटना दर्ज करना मजबुरी हो गई है।
छेड़छाड की घटनाएं भी जारी :-
पंचधारी स्थित झरने में जाने वाली महिलाओं के अश्लील मैसेज बनाने के अलावा उनसे छेडछाड की घटनाएं भी लगातार बढ़ी है चूंकि पानी में नहाते समय अपने परिवार के साथ गई युवतियां व महिलाओं को मनचले युवक अश्लील दृष्टि से देखते हैं और नहाते हुए दृश्य को बडी असानी से अपने मोबाईल में कैद करके उसे सोशल मीडिया में वायरल भी करते हैं, इस पूरे मामले में दुखद पहलू यह भी है कि पंचधारी स्थल गुंडा का वह अड्डा बन गया है जहां आए दिन खुलेआम शराबखोरी के अलावा महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड व मारपीट की घटनाएं भी आम हो गई है |