न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए फायरिंग से विराट कोहली स्तब्ध , बताया दर्दनाक और हैरान करने वाला |

0
16

न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले की क्रिकेट जगत ने भी कड़ी निंदा की है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘हैरान करने वाला और दर्दनाक’ बताया है | न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |  

बता दें कि न्यूजीलैंड में एक सिरफिरे व्यक्ति ने जबरदस्त गोलीबारी की | क्राइस चर्च स्थित मस्जिद में यह शख्स आधुनिक राइफल से तब तक गोली चलाता रहा जब तक कि हथियार में लगी मैगजीन खत्म न हो गई | इस व्यक्ति ने 49 लोगो की जान ले ली | जबकि गोली लगने से दर्जनों लोग घायल हो गए | घटना शुक्रवार सुबह की है | मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए कई लोग पहुंचे थे | इस दौरान हथियारबंद एक शख्स कुछ लोगो के साथ मस्जिद में घूस आया | उसके हाथ में आधुनिक राइफल थी |  इससे पहले की लोग  कुछ समझ पाते , सिरफिरे ने  धुआँधार फायरिंग शुरू कर दी | बंदूकधारी की पहचान ऑस्ट्रेलियाई चरमपंथी के रूप में हुई है जिसने हमले की स्पष्ट रूप से ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग भी की | 

बांग्लादेशी टीम एक मस्जिद के करीब थी लेकिन बाल-बाल बच गई | इस हमले के बाद दौरा रद्द कर दिया गया है | कोहली ने कहा, ‘हैरान करने वाला और दर्दनाक |  क्राइस्टचर्च में इस कायरतापूर्ण घटना से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है |  बांग्लादेशी टीम के भी सुरक्षित रहने की कामना |  भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने लिखा, ‘इस दुनिया में कोई भी जगह मानवता के लिए सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इस धरती पर सबसे बड़ा खतरा इंसान ही है | वहीं हरभजन सिंह ने लिखा, ‘इस भयावह खबर से स्तब्ध हूं | एक और आतंकी हमला , हम कहां जा रहे हैं |  इन कायरों का कोई धर्म नहीं है | सभी पीड़ितों के साथ सहानुभूति |