मनोज सिंग चंदेल /
राजनांदगांव के होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के 8 वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला का दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था. । घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी है. घटना शाम साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई गई हैं. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया था । जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त नैतिक मोहल्ले में सायकल चला रहा था. उसी दौरान बाइक में दो युवक पहुंचे और उन्होंने नैतिक को अगवा कर लिया था ।
इस सबन्ध में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नैतिक के अपराह्न में जो आरोपी शामिल थे। वह नैतिक के पिता विनोद लुल्ला के यहां वेटर के रूप में काम करते थे और दोनों ही आरोपी को पकड़ लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा किस उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया गया है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा हमारा पहला उद्देश्य यही था कि बच्चे को सकुशल आरोपियों के चंगुल से बाहर निकालना है
इस संबंध में नैतिक के पापा विनोद लुल्ला और मम्मी पायल लुल्ला ने मीडिया से बातचीत पर कहा कि मैं राजनांदगांव पुलिस का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतने कम समय में मेरे बालक को सकुशल मुझे लौटा दिया है और मीडिया कर्मियों का भी मैं हृदय से आभारी हूं जिन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया।
बरहाल बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप देने के बाद परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं और आसपास के लोग भी राहत की सांस ली है सभी ने राजनांदगांव जिले की पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।