निर्मोही मां ने अपने कलेजे के टुकड़े पर फावड़े से ताबतोड़ वार कर उतार दिया मौत के घाट |

0
18


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निर्मोही मां अपने कलेजे के टुकड़े को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि बेटा उसे पसंद नहीं था । महिला ने बेरहमीपूर्वक बेटे पर फावड़े से हमला कर दिया । हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसे पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया । घटना की जानकारी मिलने पर महाबीर भी बरमकेला अस्पताल पहुंचा लोकेश बेहोश था । उसके दाहिने गले तरफ गहरा चोंट था । प्राथमिक इलाज के बाद लोकेश को रायगढ़ रिफर किया गया । लेकिन राते में उसकी मौत हो गई | पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस घटना में उपयुक्त किया गया फावड़ा भी जप्त कर लिया है | 

बताया जाता है कि 35 वर्षीय सुखमती टंडन का पति महावीर टंडन रोजी-मजदूरी कर जीवन गुजारा करता है । पति-पत्नी के साथ घर में आठ साल का इकलौता बेटा लोकेश उनके साथ रहता था । सुखमती अपने बेटे को पसंद नहीं करती थी । इसके चलते वह अपने बेटे को हमेशा मारपीट करती थी |  महाबीर ने मारपीट करने से मना किया करता था तोसुखमती उसके साथ भी विवाद करती थी |  इस बीच सुबह महावीर मजदूरी करने चला गया । सुखमती अचानक किसी बात पर बेटे लोकेश से इतना नाराज हो गई कि उसने फावड़ा उठाकर सीधे उसके गर्दन व सिर पर हमला कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई |