
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम का खाली खजाना भरने के लिए अब निगम शिविर लगाकर अपनी राजस्व की वसूली तेज करने की योजना बना रहा है। लंबे समय से निगम के क्षेत्रों में संचालित दुकानों तथा मकानों के टैक्स तथा अन्य बकाया जमा नही हो रहे हैं और इसके लिए निगम की तरफ से संबंधित लोगों को नोटिस जारी करके भी अपनी बकाया राशि जमा करने को कहा गया था, लेकिन कोई पहल नही होनें से अब निगम अधिकारी सख्ती बरतने के मूड में है । इसके लिए बकायदा अलग-अलग टीम बनाकर बकाया टैक्स वसूलने की बड़ी तैयारी की गई है । आगामी माह से शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन टीमें शिविर लगाकर संपत्ति कर, नल कर, निर्माण कर तथा अन्य कर की वसूली करेगी ताकि संबंधित वार्ड के लोगों को भी सुविधा हो और लंबे समय से बकाया नही देने वालों पर भी पेनालटी लगाकर राशि जमा कराएंगे।
इस संबंध में निगम के राजस्व अधिकारी ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर तीन टीमें बनाई गई है जो 12 नवंबर से 30 नवंबर तक शहर के विभिन्न वार्डो में शिविर के माध्यम से बकाया टैक्स की वसूली करने जा रही है उनका कहना है कि इस शिविर में संबंधित वार्ड के अलावा निगम के दुकान किराएदार और नए मकान बनाने वाले लोगों से राशि जमा करने को कहा जाएगा। चूंकि लंबे समय से कई वार्डो से निगम को मिलने वाले टैक्स में कमी आई है और इसके लिए राजस्व अमला अब टीम बनाकर अपनी वसूली अभियान को तेज करेगा।