पिछले दिनों छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा निवासी दम्पत्ति की एक अज्ञात व्यक्ति से परिचय हुआ उस अज्ञात युवक निःसंतान दम्पत्ति को संतान होने की दवा देकर बेहोश कर लाखो के जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गया । जब इस मामले की सुचना पांढुर्ना पुलिस की दी तो पुलिस जांच में जुट गई ।
पुलिस ने मामले की गम्भीरता को भाँपते हुए तफ्तीश की जिसमे आरोपी का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली है आरोपी यावतमाल महाराष्ट्र का बताया जा रहा है जो की अभी बॉम्बे हाई कोर्ट से पेरोल पर है । पुलिस ने इस मामले में लूटा गया कुछ सामान बरामद किया है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। दम्पत्ति से ले गया मोबाईल पुलिस आरोपी के परिजनों से बरामद किया है और परिजनों को पुलिस ने छिंदवाड़ा लाया है पूछताछ जारी है ।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने बताया की विगत दिन पांढुर्ना निवासी उमाठे दम्पत्ति लष्मीकांत उमाठे और उनकी पत्नी निसंतान थे पहले ट्रेन में उनको एक व्यक्ति मिला उसने दवा देने और झाड़फूँक के नाम से पहचान हुई । दवा खाने के बाद बेहोश हो गए उनके पास जो जेवरात थे और साथ में 2 मोबाईल आरोपी द्वारा ले जाया गया । प्रकरण की विवेचना में पुलिस को उसके सीसीटीवी तस्वीर और जानकरी मिली जिसके आधार पर पता चला है आरोपी क्या यावतमाल महाराष्ट्र दीपक सर्विया नाम 55 वर्ष का व्यक्ति है और अभी वर्तमान में पैरोल पर है पूर्व में उसे 7 प्रकरण में सजा हुई थी बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उसे पैरोल पर छोड़ा गया था अक्टूबर तक पैरोल पर है हमारी टीम यवतमाल पहुंची थी इस घटना में ले गए मोबाइल उसके परिजन के पास से बरामद किया गया है आरोपी की पुत्री को आरोपी बनाकर छिंदवाड़ा लाया गया है अभी मुख्य आरोपी फरार है इसकी यावतमॉल पुलिस को भी जानकारी दी गई है हमें उम्मीद है कि मुख्य आरोपी दीपक सर्विया को जल्द ही पकड़ लेंगे ।