निःशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे बैडमिंटन के गुर

0
19


प्रेम प्रकाश शर्मा \  जशपुरनगर के बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य को लेकर 1 मई से बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा निःशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। 


         भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए शिविर में भाग लेने वाले बच्चों का प्रशिक्षक द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।इस शिविर में 90 से ज्यादा नगर के बैडमिंटन खेल में रुचि रखने वाले बच्चें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बच्चों की संख्या को देखते हुए शिविर प्रतिदिन प्रातः 7 से 10 ओर संध्या 4 से 6 बजे तक लगाया जा रहा है। शिविर में  छत्तीसगढ़ की स्टेट  एम्पायर दिव्यानी सिया  प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दे रही है।


 ज्ञात हो बैडमिंटन में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए  निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा किया जा रहा है ताकि  बच्चे इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बैडमिंटन खेल  के गुर सीखें और एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में जशपुर को नाम रोशन कर।            यह  प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2019 से 10 जून तक बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम  में  किया जा रहा है।   इसशिविर में  बैडमिंटन संघ के सचिव विनोद गुप्ता,सह सचिव संजीव शर्मा,  कोषाध्यक्षडॉ अनुरंजन टोप्पो, कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता भी समय समय पर उपस्थित होकर बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।