रायपुर । रायपुर के नारायणा अस्पताल से हंगामे की खबर आ रही है | पीड़ितों का आरोप है कि नारायाण अस्पताल में भर्ती रहे उनके परिजन की दवाई के ओवर डोज से मौत हो गयी है । मृतका का नाम पी. सरस्वती उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है | बताया जा रहा है कि इस वृद्ध मरीज को 11 अक्टूबर को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था । पीड़ितों के मुताबिक सोमवार की दोपहर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | मौत की खबर के बाद परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ खूब हंगामा किया । परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुई है | उन्होंने आरोप लगाया कि वृद्धा का इलाज कर रहे डॉ दीपिन दास ने दवाओं का ओवर डोज दिया था | परिजनों के मुताबिक कई घंटो तक उन्हें मरीज से मिलने भी नहीं दिया गया था |
उधर नारायणा अस्पताल प्रबंधन द्वारा आरोपी डॉक्टर को नौकरी से निकाले जाने की खबर है | हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया , लेकिन फोन रिसीव करने वाले डॉक्टरों ने इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया |
