नाराज पत्नी को मानाने गया ससुराल ,पत्नी ने लौटने से किया मना तो पति ने कांट ली अपनी उंगली |

0
14

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज़ है |  अकसर हमने पति-पत्नी के बीच भयंकर झगड़ों के बारे में सुना और पढ़ा है |  गुस्से में भारत में पतियों द्वारा पत्नी की हत्या की ख़बरें भी आई हैं | लेकिन जब प्यार बेइंतहा हो, तो गुस्सा अपनेआप शांत हो ही जाता है |   पति-पत्नी में लड़ाई और नोंकझोक आम बात है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये आम नोंकझोंक दोनों के रिश्ते में दरार ला देती हैं । इसलिए जरूरी है कि दोनों आपसी सामजस्य बनाकर रखें ।  

इससे जुदा एक मामला सामने आया है, पति ने अपने प्यार का सबूत देने के लिए टंगिया से अपनी उंगली काट कर पत्नी को दे दी |   ये पूरा मामला रजगामार चौकी क्षेत्र ग्राम औराई की है। यहां रहने वाले मुकुंद की शादी बासीनखार निवासी ज्योति से हुई है । इस दंपत्ति के दो पुत्र भी हैं । एक दिन निजी मामलों को लेकर मुकुंद ने अपनी पत्नी की बेदम पिटाई कर दी । इससे नाराज पत्नी अपने मायके बासीन खार चली गई । उसे मनाने के लिए मुकुंद कई बार अपने ससुराल भी गया पर पत्नी ने लौटने से मना कर दिया |  

जब ज्योति नहीं मानी तो आखिरकार मुकुंद अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए टांगी से अपने बाएं हाथ की छोटी उंगली को काट लिया और प्लास्टिक के डिब्बे में उंगली को रखकर 60 किलोमीटर दूर अपने ससुराल बासीनखार साइकिल से पहुंच गया |  ससुराल पहुंचने के बाद उसकी पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्य घबरा गए और मुकुंद को लेकर रजगामार चौकी पहुंचे |  पुलिस ने मुकुंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया |  प्रथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया |