नामांकन ब्रिकी के चौथे दिन 29 लोगो ने खरीदा नामांकन ।

0
10

विनोद चावला /

धमतरी / नगरीय निकायों में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन बिक्री के चौथे दिन नगरपंचायत भखारा में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे जिसमे अभी तक 29 लोगो ने नांमाकन फार्म खरीदा है फार्म खरीदने वालों में खोमन/विष्णु माल,मेहत्तर/रामरतन,दयाराम/निंरजन,भुपेन्द्र/कमलनारायण, केशवराम/नारायण सिंह,अनिल/हिरालाल,चुड़ामणी/फिरतराम,भुनेश्वर/करण साहू,ईश्वरी/उमेश सोनवानी, कांती/सनत देशलहरे, दीनानाथ/खोरबाहरा,ओंकारराव/रतनराव,ईश्वर/विसम्भर,दिनेश/कृपाराम,ओमकुमारी/युवराज सोन,इद्राणी/एनसिंह साहू,ललित/पदम सोनवानी, विष्णु/ललित साहू,संतोषी/योगेंद्र निषाद,दुलेश्वर/उदयराम, नेकराम/जोहन राम साहू,कृष्णा बाई/झम्मन, यशोदा/महेंद्र, नर्मदा/ईश्वर साहू,भीखमा/सोमनाथ साहू,खिलेश्वरी/दिनेश यादव,पुष्पलता/रामगोपाल, कामिनी/भुपेन्द्र यादव,डोमन/पंचुराम ने पार्षद चुनाव लड़ने के लिए फार्म खरीदा है।

30 नवंबर शनिवार को सुबह 10.30 बजे धमतरी जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। इसके बाद उपतहसील भखारा में बनाए गए काउंटर में फार्म की बिक्री शुरू हुई नामांकन के चौथे दिन नगरपंचायत भखारा के अलग-अलग वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। कार्यालयीन समय से दोपहर तीन बजे तक फार्म बिका।। सामान्य वर्ग के लिए नामांकन फार्म का मूल्य व जमानत राशि 5000 रुपये, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए 2500 रुपये निर्धारित है। नामांकन खरीदने पहुंचे लोगों ने जमानत राशि जमा कर फार्म खरीदा। कांउटर में फार्म बिक्री के लिए कर्मचारियों ने नामांकन फार्म खरीदने वाले लोगों के जाति प्रमाण पत्र देखने के बाद फार्म बेचे गए। नामांकन फार्म की बिक्री छह दिसंबर तक होगी। नामांकन जमा के बाद नौ दिसंबर तक नाम वापसी होगी।