नाबालिग को डरा-धमकाकर  महीनो तक करता रहा दुष्कर्म , गर्भवती होने पर जबरन कराया एबॉर्शन | आरोपी गिरफ्तार | 

0
5

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
          छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग लड़की से कई महिनों तक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को अपने ही घर में बुलाकर गर्भपात कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी  युवक को  गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान योगेश के रूप में की गयी है |  

         पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल के मुताबिक  आरोपी योगेश  दुलदुला गांव का रहने वाला है | योगेश पिछले कुछ महीनो से नाबालिग युवती को झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था | पीड़िता के गर्भवती होने पर  मामले को छिपाने लिए  योगेश पीड़िता का  दुलदुला स्थित अपने घर पर ही  गर्भपात करा दिया | जिसके बाद उसने लगभग 6 माह के नवजात शिशु को  जमीन में दफनाया दिया था |  गर्भपात के दौरान पीड़िता की हालत बिगड़ते देख आरोपी युवक ने उसे  जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया  | जहाँ उसकी हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिये शासकीय जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया | इस प्रकरण में  जिला चिकित्सालय की सूचना पर जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दुलदुला थाना को  मामला सौंप दिया है |  बघेल ने बताया कि दुलदुला पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है |