बीजापुर | बीजापुर में CAF के जवान ने एक नाबालिग लड़की से साथ दुष्कर्म किया | पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | जवान का नाम त्रिलोचन कोडोपी बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार त्रिलोचन कोडोपी राजनांदगांव के CAF बटालियन में पोस्टेड है । पिछले दिनों व छुट्टी लेकर बीजापुर का जांगला थाना क्षेत्र के जैवारम गांव आया हुआ था । इसी दौरान पीड़िता शाम को दूकान आई थी | जिसे देखकर आरोपी जवान की नियत ख़राब हो गई और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | आरोपी ने नाबालिग लड़की को किसी को बताने पर जान से मारने क धमकी भी दी और फरार हो गया | इसके बाद पीड़िता डरी सहमी घर पहुंची और हिम्मत कर अपने साथ हुई आपबीती के बारे में परिजनों को बताया | जिसके बाद बार परिजन उसके साथ पुलिस थाना पहुँच आरोपी जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है |
