रायपुर / छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजेनेश सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली गई है | जांच के दौरान साक्ष्य छिपाकर गड़बड़ी करने और फोन टेपिंग कराए जाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने देर रात डीजी मुकेश गुप्ता एवं एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है | दोनों ही अफसरों को 8 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था | आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर आरोप है कि इन दोनो ने मिथ्या साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षड्यंत्र किया, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए,अवैध रुप से फोन टैपिंग कराया गया और न्यायालयीन प्रक्रिया को गुमराह किया। मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है |
गौरतलब है कि 12 फरवरी 2015 को छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया था. इसी दिन एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा |इस कार्रवाई में करोड़ों रुपयों के साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज़, हार्ड डिस्क और डायरी भी जब्त की गई थी |