गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। एसईसीएल ढेलवाडीह खदान में कोयला चोरी करने घुसे चोरों ने गार्ड पर पथराव कर दिया । इस घटना में गार्ड घायल हो गया है । मामले में कटघोरा पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कोयला चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है ।
जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह एसईसीएल कालोनी निवासी रूपनारायण गौतम एसईसीएल ढेलवाडीह परियोजना में गार्ड के रूप में नियोजित है । कल उसकी ड्यूटी बगदेवा कोयला यार्ड में लगी थी । ड्यूटी के दौरान उसने देखा कि कुछ युवक यार्ड में घुसकर कोयला चोरी कर रहे हैं । जिन्हें सहकर्मियों के साथ पकड़ने की कोशिश करने पर कोयला चोरों ने उन पर पथराव कर दिया । इस घटना में रूपनारायण के सिर पर गंभीर चोट आई है । खदान में घुसे चोरों की पहचान बगदेवा निवासी गोलू यादव, सुतर्रा निवासी राजू एवं गुरुदयाल के रूप में की गई है । जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।
