नहर में नहाने गई महिला लापता, महिला की तलाश जारी |

0
12

 रायपुर से सटे अभनपुर में  कोलियारी गांव स्थित ऐनीकेट नहर में बच्चों के साथ नहाने गई महिला लापता |  वहीं एक बच्ची की शव नहर किनारे खेत में मिला है । जबकि महिला की तलाश जारी है । 

  बताया जा रहा है कि  कोलियारी गांव स्थित ईट्टा भट्ठा में मजदूरी करने वाली महिला सहबाई अपने पांच बच्चों के साथ नहर में नहाने गई थी । चार बच्चे नहाकर घर वापस आ गए थे, लेकिन घंटों भर बाद भी  जब महिला वापस नहीं आई तो परिजनों ने नहर के पास जाकर देखा तो महिला लापता थी और नहर किनारे महिला के कपड़े पड़े मिले ।  महिला के साथ 5 वर्ष की बेटी भी नहा रही थी उसको बचाने के चक्कर में महिला व बच्ची दोनों बहाव में बह गए होंगे । बच्ची का शव नहर से दूर खेत में मिला है । लेकिन अभी महिला की तलाश जारी  ।