बलौदाबाजार। घर में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत के बाद से ये फरार चल रही नर्स डागेश्वरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस आरोपी नर्स को दिल्ली के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है | आरोपी नर्स डागेश्वरी दिल्ली से नेपाल भागने के फिराक में थी । बतादें कि डागेश्वरी पर पहले से ही अवैध नसबंदी और डिलीवरी कराने का आरोप है । मामले में 1 और आरोपी पूर्व सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी अब भी फरार है ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी डागेश्वरी का मोबाईल लगातार ट्रैस किया जा रहा था | उन्होंने बताया कि उसकी अंतिम लोकेशन फरीदबाद में मिली थी | जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर नर्स को गिरफ्तार किया | बतादें कि मामले के अन्य आरोपी डॉक्टर अभी भी फरार है | पुलिस डॉक्टर की खोजबीन में जुटी है |