जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
गुस्से से भरे नशेड़ी पिता ने अपने ही 14 साल के मासूम बेटे की गाला घोट कर निर्मम हत्या करने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है | आत्मा को झकझोर कर रख देने वाली यह वारदात जशपुर सिटी कोटवाली क्षेत्र के ग्राम रानी बगीचा की है | पुलिस के मुताबिक रानी बगीचा का रहने वाला अमित राणा ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से 27 अगस्त को थाने में आकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी | रिपोर्ट में कहा गया था कि अमित राणा के 14 साल के बेटे अनिकेत प्रियम राणा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली | मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें शार्ट पी.एम. की रिपोर्ट मिली | रिपोर्ट में साफ़ तौर पर लिखा था कि यह फांसी लगाकर की गई आत्महत्या नही बल्कि गला घोट कर की गई हत्या है | पड़ोसियों से पूछतांछ करने पर पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन अमित राणा ने अपने बेटे को बेहरमी से पिटा भी था |
जाँच अधिकारी सुनील दास के मुताबिक मामले की तफ्तीश करने के बाद यह साफ़ हो गया था कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाया है | जिसके बाद सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का जो खुलासा हुआ,उसे सुनकर जांच अधिकारीयों का भी कलेजा दहल गया | आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से 50 हजार का लोन लिया था, जिसकी रिकवरी करने के लिए फायनेंस कंपनी के अधिकारी उसके घर आते थे | दो महीने पहले ही अमित की पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़ कर चली गई थी । जिसके बाद फायनेंस कंपनी के अधिकारी अमित से लोन की रिकवरी के लिए दबाव बनाया करते थे | घटना वाले दिन भी रिकवरी अधिकारीयों के जाने के बाद आरोपी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी का गुस्सा, अपने बेटे अनिकेत पर निकाला | आरोपी ने अपने मासूम बेटे को उसी के स्कूल ड्रेस के बेल्ट को गले में फसाकर बांध दिया ओर मासूम की पिटाई कर दी। पिटाई और बेल्ट के कस जाने से मासूम अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के इकबाल ए जुर्म और सबूतों के आधार पर अमित राणा के खिलाफ के धारा 302,201 के तहत अपराध दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है।