रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन इस शादी से नाराज है जिसके चलते परिजनों का आना -जाना भी बंद था । मृतिका दुर्ग जिला की रहने वाली थी । फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया है ।
बताया जाता है कि मृतिका डेढ़ माह पहले अशोक कौशिक के साथ लव मैरिज शादी हुई थी | जिसके बाद अशोक के साथ गुढिय़ारी निवासी गौकरण साहू के मकान में किराये से रह रहे थे । बीती रात मृतिका ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । अशोक सुमीत बाजार में काम करता है और मृतिका भी कर्मा चौक स्थित मोबाइल शॉप के पास स्थित कपड़ा दुकान में काम करती थी लेकिन कुछ दिनों से वह काम पर नहीं जा रही थी और किसी बात को लेकर वह परेशान थी ।
