नवनिर्वाचित सांसदों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली रवाना , राज्य के किसी एक सांसद को मिल सकता मंत्रिमंडल में जगह |

0
9

 भाजपा संसदीय दल की बैठक आज दिल्ली में होगी । जिसमे नरेंद्र मोदी को एक बार फिर संसदीय दाल का नेता चुना जाएगा । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत राज्य के नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली के लिए रवाना गए है | इस दौरान रमन सिंह ने तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कहा कि कांग्रेस के पास अब बचा ही क्या, पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है | उन्होंने कहा हम केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे है | उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को पांच महीने में ही नकार दिया है | राज्य की जनता ने बता दिया है की यहां बदलापुर की राजनीति नहीं चलेगी  |

लोकसभा चुनाव में पुराने नेताओं की टिकट काटकर नए नेताओं को टिकट दी गई और उसके अच्छें नतीजे भी मिले |  अब जबकि केन्द्र में दुबारा पार्टी की सरकार बनने जा रही है तब नए मंत्रिमण्डल में कौन शामिल होगा, इसे लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं | खासकर आदिवासी और पिछड़ा वर्ग पर पार्टी की नजर है |  ऐसे में आदिवासी वर्ग से रायगढ़ सांसद गोमती साय व कांकेर सांसद मोहन मण्डावी का नाम सबसे आगे हैं | हालांकि आलाकमान राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय तथा रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी का नाम भी लिया जा रहा है | यह देखना लाजमी  होगा कि किसको मंत्रिमंडल में जगह मिलती है |