नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रामचंद्र मेनन ने ली शपथ ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई |

0
8

रायपुर / राज्य के उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने न्यायमूर्ति रामचंद्र मेनन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।न्यायमूर्ति रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मेनन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी के त्यागपत्र की वजह से हुये रिक्त स्थान पर न्यायमूर्ति मेनन की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम द्वारा की गई थी।

जानकारी के मुताबिक एक जून 1959 को जन्में जस्टिस रामचंद्र मेनन ने एर्नाकुलम के गवर्नमेंट ला कालेज से डिग्री ली। इसके बाद 8 जनवरी 1983 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन दर्ज हुआ | उन्होंने लेबर, इंश्योरेंस और कान्सिट्यूशनल ला के क्षेत्र में एर्नाकुलम में वकालत की। 5 जनवरी 2009 को केरल उच्च न्यायालय में एडिशनल जज का दायित्व संभाला. केरल उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर 2010 को उन्हें नियमित जज के रूप में नियुक्त किया था।