VIDEO: नम आँखों से दी गई SSB जवान दिनेश कुमार को विदाई , वीर जवान अमर रहे के लगे नारे |

0
7

किशोर साहू   [Edited by: ऋतुराज वैष्णव  ]

बालोद / बालोद जिले के पैरी गांव के शहीद  एसएसबी जवान दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गृह ग्राम पहुंचा। जहां जिला पुलिस बल, एसएसबी जवान, स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने नम आंखें से उन्हें अंतिम विदाई दी। जवान दिनेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू सेक्टर के 11वीं बटालियन में तैनात थे। सोमवार को उनके मौत की खबर आई थी। जिसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया था। मंगलवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट से एसएसबी केंवटी बटालियन के जवान पार्थिव शरीर लेकर पैरी स्थित उनके घर पहुंचे। जवान की मौत की वजह का अब तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को एसएसबी के हवाले कर दिया था।   

जवान के पिता बेखम लाल ठाकुर ने अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए कहा कि उनका बेटा देश की रक्षा करते हुए मृत्यु को प्राप्त हुआ। इस बात को कई पीढिय़ां याद रखेगी। जवान को नमन करने के लिए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर रानू साहू सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर में तैनात छत्तीसगढ़ के जवान दिनेश कुमार ठाकुर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। 

https://youtu.be/VsdwupkHPwQ