नदी में डूबने से मां बेटी की मौत | 

0
9

सूरज सिंह 

बेमेतरा  | अमोरा नदी में गणेश विसर्जन के दौरान  मां बेटी के की डूबने से मौत हो गई | बताया जाता है कि डूबने से मां की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि नम्रता का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था ,लेकिन आज सुबह उनकी भी मौत हो गई |  बताया जा रहा है कि  नम्रता तिवारी बलोदा बाजार के दरचुरा में वर्ग 1 हाई स्कूल में शिक्षाकर्मी की पद पर पदस्थथी ।  इनके पिता मनहरण तिवारी कृषि उपज मंडी बेमेतरा में उपनिरीक्षक हैं ।


जानकारी के अनुसार नम्रता अपने पूरे परिवार के साथ गणेश विसर्जन करने नदी गई हुई थी | तभी वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी और डूबने लगी उसे बचाने के लिए मां ने नदी में छलांग लगा दी | पानी का बहाव काफी तेज था तो मां भी अपने आप को संभाल नहीं पाई और वो भी डूबने लगी | दोनों को डूबता हुए देख परिजन फ़ौरन पानी में कूदे और दोनों को पानी से बाहर निकला ,लेकिन तब तक देर हो गई थी | मां की मौके पर पर ही मौत हो गई ,जबकि नम्रता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया |