नगरीय निकाय चुनाव  नजदीक आते ही , राजनैतिक पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना रहे है कई हथकंडे |   

0
10

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा । नगरीय निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है । मतदाताओं को प्रभावित कर वोट बटोरने के लिए राजनीतिक दल कई तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं । ऐसा ही एक हथकंडा नगर पालिक निगम कोरबा में सत्तारूढ़  कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया है । “प्रधानमंत्री आवास योजना” का मेला लगा कर मतदाताओं को भ्रमित और प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है ।


 नगर निगम कोरबा में 19 सितंबर से आवास मेला का आयोजन किया गया है । मेला के पहले दिन 2900 लोगों ने योजना के तहत अपना आवेदन जमा किया है । आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी नगर निगम कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों की भीड़ जमा हुई । सभी के हाथों में आवास योजना का आवेदन पत्र और आधार कार्ड था । यह भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना का लाभ मिलने की उम्मीद में जमा हुई थी । यह अलग बात है कि नगर निगम कोरबा में वे तीसरी बार इस योजना के लिए आवेदन पत्र जमा कर रहे थे । इससे पहले दो बार जमा किए गए आवेदन पत्रों का क्या किया गया है, यह बताने वाला नगर निगम में कोई नहीं है । अनेक लोगों के हाथों में इससे पहले जमा किए गए आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि की पर्चियां भी थी ।


 मौके पर आवेदकों की इतनी अधिक भीड़ थी की 5 -5, 6 -6 घंटे में लोगों का आवेदन पत्र जमा हो रहा था न केवल नगर निगम कार्यालय परिसर में पैर रखने तक की जगह कम पड़ गई थी, बल्कि कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर भी यातायात बाधित हो रहा था ।  आवेदन जमा करने वालों के लिए कड़ी धूप में कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था । उनके लिए ना तो बैठने की कोई व्यवस्था की गई थी और ना ही गला तर करने के लिए शुद्ध पेयजल की । अनेक लोगों ने बातचीत में इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की । इतना ही नहीं मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करने पर जब उन्हें पता चला कि वे चाहे जितनी बार पंजीयन करा लें लेकिन आवास आवंटन के समय एक व्यक्ति को एक ही आवास का फायदा मिलेगा और उनका एक ही आवेदन वैध होगा और इससे अधिक आवेदन स्वयं निरस्त हो जाएंगे तो लोगों में असंतोष भी देखा गया । उनका कहना था कि बार-बार आवेदन मांग कर उनका समय श्रम और पैसों का अपव्यय कराया जाना गलत है । इसके अलावे नगर पालिक निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का समय श्रम और धन की भी बर्बादी हो रही है ।


लोगों का कहना था कि जब एक व्यक्ति का एक ही आवेदन योजना का लाभ लेने के लिए पर्याप्त है तो उन्हें गुमराह कर आवेदन जमा करने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए था । नगर निगम कोरबा को पीएम आवास योजना का मेला लगाना ही था तो साथ में इस आशय की सूचना भी जारी करना था कि जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन जमा किया है उन्हें दोबारा आवेदन पत्र देने की आवश्यकता नहीं है । लोगों का यह भी कहना था कि  नगर निगम का चुनाव निकट भविष्य में होना है, इसलिए लोगों को भ्रमित कर उनका वोट हथियाने का प्रयास किया जा रहा है । बहरहाल सच्चाई जो हो, पी एम आवास योजना के नाम पर हजारों लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं ।