नक्सलियों का आतंक चरम पर है , दरभा डिवीजन के नक्सलियो ने बैनर-पोस्टर के जरिए 18 मई यानी आज बस्तर बंद का आह्वान किया था l नक्सली बंद का असर इलाके में देखने को मिल रहा है l सुबह से ही यात्री बस सहित अन्य वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम चुके है l जिसके चलते दंतेवाड़ा जिले के अंदुरुनी इलाकों में सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हुआ है | जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | इस चिलचिलाती धूप में यात्री प्रतीक्षालयों में डेरा डाले हुए हैं | सबसे ज्यादा कटेकल्याण, भोपालपटनम,अरनपुर इलाको में बन्द का असर देखा जा रहा है | लेकिन मुख्य सड़क मार्गों पर रोजाना की तरह वाहनों की आवाजाही बनी हुई है | नक्सलियों के बन्द के आह्वान को लेकर दन्तेवाड़ा फोर्स भी पूरी तरह मुस्तैद है और जिले भर के सभी संवेदनशील थानाक्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है | बता दे कि बीती रात माओवादियों ने कटेकल्याण में भारतीय निगम संचार लिमिटेड में लगे जनरेटर को आग के हवाले कर दिया था । साथ ही इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्टर भी लगाए थे ।
आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21 मई 2019 को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा | इस तिथि को विद्यालय और महाविद्यालयों में वाद-विवाद, चर्चाएं, आतंकवाद और हिंसा के खतरे से संबंधित परिचर्चा, सेमिनार, व्याख्यान तथा समस्त शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवादी, हिंसा विरोधी शपथ ली जावेगी ।