नक्सली नेता आजाद की पत्नी और आठ लाख की इनामी महिला नक्सली सुजाता को पुलिस ने किया गिरफ्तार |  

0
10

बीजापुर / छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस ने नक्सली नेता आजाद की पत्नी और डीवीसी मेम्बर व तेलंगाना स्टेट कमेटी की सदस्य महिला नक्सली नेता सुजाता उर्फ नागाराम रूपा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला नक्सली पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सुजाता संगठन के तेलंगाना स्टेट कमेटी की सचिव बताई जा रही है | कई बड़ी नक्सल हिंसा की वारदातों में इसके शामिल होने की जानकारी पुलिस के पास थी | पुलिस का दावा है कि सुजाता छत्तीसगढ़, तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र और ओडिशा में सक्रिय रही है | महिला नक्सली के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर, पामेड़, बासागुड़ा और उसूर थानों में कई अपराध दर्ज हैं।

तेलंगाना पुलिस ने वारंगल से सुजाता को गिरफ्तार किया | इसके बाद प्रोडक्शन वारंट पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे बीजापुर लाया है | बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।  छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं | इसी महीने बीजापुर में तीन नक्सलियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था | बीजापुर में ही सितंबर माह में 5 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया, इनमें दो हार्ड कोर नक्सली शामिल हैं |