नक्सली खौफ के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के लिए बस्तर के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है | नक्सलियों के विरोध और बहिष्कार के ऐलान के बावजूद वोटर्स अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोगकर रहे है । बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो रहा है | पोलिंग बूथ के बहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं । वहीं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ।
इधर नक्सली चुनाव के मद्देनजर दहशत फैलाने की हर मुमकीन कोशिश में है | नक्सलियों ने नारायणपुर में एक IED ब्लास्ट किया । हालांकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ । ये घटना नारायणपुर के फरसगांव और दंडवन के बीच हुई । दंतेवाड़ा में मंगलवार की शाम बड़ी घटना और बस्तर क्षेत्र में हो रही छिटपुट घटना के बावजूद जिस तरह से बस्तर में मतदान हो रहा है, उससे नक्सली बौखला गये हैं । बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 से 11:00 के बीच 21.1प्रतिशत का मतदान हो गया है |
नक्सलियों ने जिस गांव में किया था दो दिन पहले ब्लॉस्ट वहीं लगी मतदान के लिए सुबह से लंबी कतार
नक्सली सायों के बावजूद दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतार लगी हुई है । ये वही श्यामगिरी गांव है जहां एक दिन पहले ही नक्सलियों ने एक बड़ा ब्लास्ट किया था जिसमें भाजपा के वर्तमान विधायक भीमा मंडावी समेत चार जवान शहीद हो गए थे | नक्सलियों ने मतदान को बाधित करने के लिए इस बड़े हमले को अँजाम दिया था लेकिन गांव में मतदान के प्रति लोगों की भीड़ ये बताती है की ये लोकतंत्र की जीत है और नक्सलियों के लिए करारा तमाचा है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू कर रहे हैं मॉनिटरिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए गहन मॉनिटरिंग की जा रही है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्ष के जरिए यह कार्य किया जा रहा है । बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे से हो रहे मतदान की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है । घोर नक्सल प्रभावित, कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा, जो शाम 3 बजे तक चलेगा । वहीं कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में शाम 5 बजे तक मतदान होगा । नक्सल उन्मूलन मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल आदि प्रकोष्ठों का अवलोकन किया ।