नक्सलियों ने यात्री बस और सड़क निर्माण में लगे गाड़ी को किया आग हवाले | बीजापुर में मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट |

0
9

नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया । वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फोर्स की टीम को देखते ही नक्सली भाग खड़े हुए । इसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की ।  जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के तेमेलवाड़ा घाट के पास रोड निर्माण कार्य चल रहा है । रोड निर्माण कर रही कंपनी को बीते दिनों नक्सलियों ने काम बंद करने का फरमान भेजा था, लेकिन कंपनी ने रोड निर्माण कार्य बंद नहीं किया । फरमान नहीं मानने से बौखलाए नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे वाहनों को आग लगा दी ।एसपी शलभ सिंहा ने इस घटना की पुष्टि की है ।


यात्री बस को किया आग हवाले 

वही बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीती रात एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले यात्रियों को नीचे उतारा और फिर बस को आग के हवाले कर दिया । नक्क्सलीयों ने पहले बस के डीजल टंकी को क्षतिग्रस्त उसमें आग लगा दी। आगजनी में बस जलकर खाक हो गई । जगदलपुर से फरसेगढ़ जा रही थी बस | इस घटना को दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों ने अंजाम दिया है | 


मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट 

उधर बीजापुर जिले के इलमिड़ी ग्राम में मुखबिरी के शक नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया । इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस पंचनामा करने घटना स्थल पर नहीं पहुंची, जिसके बाद मृतक के परिजन शव को ट्रैक्टर में डालकर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया । गौरतलब है तीन दिन पहले इलमिड़ी ग्राम में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और कामेश माड़वी को अगवा कर ले गए थे, जिसकी लाश कल शाम इलमिड़ी से लगे ग्राम लंका पल्ली में मिली । युवक के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसे पहले लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया है, बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है । नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक परचा भी छोड़ा है, जिसमें कामेश को मुखबिर ठहराते हुए, पुलिस मृुखबिरों को चेतावनी दी गयी है ।