सुकमा में नक्सलियों ने पर्चा फेककर पटवारी को जान से मारने की धमकी दी है | नक्सलियों के इस फरमान से गांव में दहशत है | बताया जा रहा है कि गाँव में पट्टा बनाने को लेकर नक्सलियों ने पटवारी को धमकी है | घटना मराईगुड़ा गाँव की है , इस गाँव के 25 परिवार आंध्र के कन्नावरम में रहकर 13 साल बाद अपने गांव वापिस लौटे थे | नक्सलियों ने कहा कि दुबारा गाँव मे अगर आए तो नक्सलियों की पीएलजेए देगी मौत की सजा | बतादें कि 2006 में सलवा जुडूम के समय फैली हिंसा के दौरान मराईगुड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीणों के घर जला दिए गए थे |