सुकमा / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों ने प्रशासन द्वारा नियुक्त शिक्षा दूत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बेनपल्ली गांव में 8-10 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सली गांव के युवक मुचाकी लिंगा को घर से अगवा कर जंगल की ओर ले गए। एक घंटे बाद उसका शव मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। मृतक नक्सल हिंसा में बंद हो चुके स्कूलों के दोबारा शुरू होने पर शिक्षादूत का काम करता था। बच्चों को पढ़ना उसकी जवाबदारी थी। नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबीर बताकर मारा है।
सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने बताया कि इलाके में नक्सली दहशत की वजह से कई स्कूल बंद पड़े हैं। इन बंद पड़े स्कूलों को खुलवाने के लिए प्रशासन द्वारा मुचाकी लिंगा को शिक्षा दूत नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना उन्हें अवश्य मिली है, किंतु लिंगा के परिजनों ने अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
