नक्सलियों ने पांच लाख के तेंदूपत्ता को किया आग के हवाले |

0
8

कवर्धा के रेगाखार क्षेत्र के ग्राम बेरला में नक्सलियों ने एक बार फिर से दहशत फैलाने की कोशिश की है । नक्सलियों ने इस बार तेंदूपत्ता फड़ को अपना निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया । आग तेंदूपत्ता के 118 अमानक बोरे जलकर खाक हो गए हैं, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये आंकि जा रही है । घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है । बेहद शांत माने जाने वाले कवर्धा जिले में अब नक्सलियों की बढ़ती वारदातों से दहशत का माहौल है ।