
सुकमा। नक्सलियों ने टीआरएस नेता नल्लूरी श्रीनिवास की हत्या कर दी है । भद्राद्री-कोथागुडेम जिले के 45 वर्षीय श्रीनिवास के शव के पास से पत्र भी बरामद किया गया है । जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है । पुलिस के अनुसार उनकी हत्या सुकमा के चंदा इलाके में की गई है ।
बता दें कि चार दिन पहले नक्सलियों ने टीआरएस नेता का अपहरण कर लिया था । नक्सलियों ने श्रीनिवास पर पुलिस मुखविरी का आरोप लगाया है । नक्सलियों ने पत्र में लिखा है कि अगर कोई पुलिस की मुखविरी करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतान पड़ेगा ।अपहरण के बाद नक्सलियों ने श्रीनिवास को छत्तीसगढ के सुकमा लेकर आ गए थे । उनकी पत्नी दुर्गा राव ने बताया था कि एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पति को अगवा करने आए थे । इस दौरान पहले राव की पिटाई की गई, इसके बाद घसीटते हुए घर से बाहर ले गए थे । जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी औऱ आज नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी ।