नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , पद्रह जवान शहीद |

0
5

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है । नक्सलियों ने  IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है |  बताया जा रहा है कि 15 जवानों के शहीद हो गए है , वही 10 से 12  सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं  | बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 23 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे | C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है |  इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था | बतादें कि  नक्सलियों ने इसी इलाके में नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया था । नक्सलियों ने यहां सडक़ निर्माण में लगे 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।