नक्सलियों ने एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट | 

0
11

बीजापुर | नक्सली अपने कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे है |  नक्सलियों ने बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी |  हत्या के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण के शव को मोरमेड-तोयनार चौक पर फेंक दिया । मृतक का नाम दुपेली गांव का रहने वाला माड़वी रामलु बताया जा रहा है ।  पर्चे फेंककर माओवादियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है ।