नक्सली अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है , वो लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिशों का जाल बुनते रहते है । नक्सलियों ने इस बार अरनपुर निलावाया मार्ग में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने 2 अलग -अलग जगह पर प्रेशर बम लगा रखे थे | जिसे सुरक्षाबल के जवानो ने सतर्कता दिखाते हुए निष्क्रिय कर दिया |

अरनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जावा सर्चिंग पार्टी पर निकले थे | इसी दौरान CRPF111 वी बटालियन के के जवानों ने खोज निकाला । नक्सलियो ने 2 प्रेशर आईडी लगा रखे थे । जिसे जवानों के साथ चल रहे डॉग ने सूँघकर खतरा बता दिया । जिसके बाद जवानों ने बम्ब बरामद कर निष्क्रिय कर दिया ।

बता दें की वही नीलवाया चौक जहाँ विधानसभा चुनाव के पहले डीडी न्यूज की टीम के साथ जवानों पर हमला किया था । इस मार्ग पर पिछले विधानसभा के बाद से ग्रहण लगा हुआ है और निर्माण रुका हुआ है । लगातार पुलिस की कार्यवाही से बौखलाहट में नक्सली अरनपुर मार्ग को बाधित करने की साजिश भी कर रहे है ।