नक्सलियों का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने , कांकेर मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना की राइफल बरामद |

0
5

रायपुर / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है |  शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर में मुठभेड़ के बाद  नक्सलियों   के पास से जी-3 राइफल समेत अन्य आर्म्स और एम्युनिशन बरामद किया है |  नक्सलियों के पास से जो राइफल बरामद हुई है, उसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है | इस राइफल का इस्तेमाल भारतीय सेना नहीं करती हैं |  नक्सलियों  के पास से विदेशी बंदूक बरामद होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं |  यह राइफल जर्मनी के हेकलर एंड कोच कंपनी बनाती है | माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी आतंकी संगठन  नक्सलियों   के संपर्क में हैं | जिनका एजेंडा भारत में कानून और व्यवस्था को बिगाड़ना है |  

पाकिस्तानी सेना और उसके आतंकी संगठन खालिस्तानी आतंकवादियों समेत इनसे जुड़े अलगाववादी संगठनों को आर्म्स और एम्युनिशन गैर कानूनी तरीके से उपलब्ध कराते आ रहे हैं | माना जा रहा है कि अब पाकिस्तानी सेना और उसके आतंकी संगठन ने  नक्सलियों   को आर्म्स और एम्युनिशन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है | 

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी बताया कि  नक्सलियों  के पास से बरामद जी 3 राइफल का इस्तेमाल भारतीय सुरक्षा बल नहीं करते हैं |  इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है |  यह दूसरी बार है, जब माओवादियों के पास से पाकिस्तानी सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जी 3 राइफल बरामद हुई है. इससे पहले पिछले साल छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से जी 3 राइफल बरामद की थी |